देखे वीडियो-अवैध कच्ची शराब के खिलाफ युवाओ की जंग जारी, सूचना देने के बाद भी नही पहुँची पुलिस नही पहुँचा डुंडा प्रसासन - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

August 8, 2021

देखे वीडियो-अवैध कच्ची शराब के खिलाफ युवाओ की जंग जारी, सूचना देने के बाद भी नही पहुँची पुलिस नही पहुँचा डुंडा प्रसासन

देखे वीडियो-अवैध कच्ची शराब के खिलाफ युवाओ की जंग जारी, सूचना देने के बाद भी नही पहुँची पुलिस नही पहुँचा डुंडा प्रसासन



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। जनपद उत्तरकाशी के धनारी पट्टी में आज भी क्षेत्र के युवाओ ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में कच्ची बनाने का सामान को बर्तन समेत नष्ट किया है। इस दौरान खोलियगांव में कच्ची शराब माफियों के अवैधअड्डो पर भी छापे मार कर शराब बनाने के लिए उपयोग करने वाले बर्तनों को नष्ट किया गया है। गोर करने वाली बात यह है कि 8वी बार इस तरह की बड़ी कार्यवाही कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ की गई है। लेकिन इसके बाद भी बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने का कार्य फिर शुरू हो जाता है जिससे क्षेत्र के युवाओ ने नाराजगी जताते हुए डुंडा प्रसासन पुलिस और आबकारी विभाग पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है। क्षेत्र के युवा ने इन सभी कच्ची शराब माफियो को गिरफ्तार करने की मांग अब करने लगे है। यह मांग अब क्षेत्र में जोर भी पकड़नी लगी है।



युवाओ की तरफ से नेतृत्व कर रहे जगबीर चौहान ने बताया है कि 8 बार इनके शराब के बर्तन नष्ट करने के बाद भी शराब माफिया फिर अपना धंधा शुरू कर देते है। हमने आज के लिए डुंडा प्रसासन ,पुलिस से सहयोग मांग था लेकिन इसके बाद भी आबकारी को छोड़ कोई नही पहुँचा। जिसको लेकर उन्होंने युवाओ की तरफ से नाराजगी जताई है और एक बार फिर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से सहयोग की मांग की है। आज इस अभियान के तहत जगबीर चौहान, ग्राम प्रधान ममराज बिष्ट, सोहनपाल सिंह पडियार,सोहन सिंह बिष्ट यशपाल सिंह सेमवाल ,अंशुमान परमार,करण परमार आदि युवा मौजूद थे। देखे वीडियो--



No comments:

Post a Comment