भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह भंडारी ने की सीएम धामी से मुलाकात,यमनोत्री विधानसभा की मुख्य समस्या से लेकर आंदोलनकारियों की मांग पर भी हुई बात
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
देहरादून।। भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह भंडारी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर यमुनोत्री विधानसभा की मुख्य समस्याओं की निराकरण को मांग की है। जिसमे राजीव गांधी नवोदय स्कूल, बिजोटी चिन्यालीसौड़ के लिए बजट, कोटधार में सहकारी बैंक, आर्च ब्रिज चिन्यालीसौड़ से जोगत रोड बाईपास करने हेतु, अटल उत्कृष्ट विद्यालय गेंवला में सीनियर एनसीसी, इत्यादि समस्याएं निराकरण की मांग रखी है।
वंही इस मौके पर उत्तराखंड राज्य निर्माण चिन्हित आंदोलनकारी मंच की प्रदेश महासचिव बीरा भंडारी, उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र राणा सचिव गोकुल शाह ने माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि प्रशासन द्वारा जिन आंदोलनकारियों को सम्मान आंदोलनकारी परिचय पत्र दिया गया है उनको तुरंत पेंशन जारी की जाए, एक समान पेंशन जारी करने व सरकारी सेवा में 10% क्षैतिज आरक्षण लागू करने हेतु गंभीरतापूर्वक विचार कर तुरंत लागू करने का अनुरोध सीएम से किया है।
No comments:
Post a Comment