देखे वीडियो-जनपद उत्तरकाशी में रामलीला मैदान को आजाद कराने के लिए मुहिम ने पकड़ा जोर,डीएम से मिले स्थानीय लोग,डीएम ने दिया भरोसा - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

August 9, 2021

देखे वीडियो-जनपद उत्तरकाशी में रामलीला मैदान को आजाद कराने के लिए मुहिम ने पकड़ा जोर,डीएम से मिले स्थानीय लोग,डीएम ने दिया भरोसा

देखे वीडियो-जनपद उत्तरकाशी में रामलीला मैदान को आजाद कराने के लिए मुहिम ने पकड़ा जोर,डीएम से मिले स्थानीय लोग,डीएम ने दिया भरोसा



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।।जनपद उत्तरकाशी में रामलीला मैदान को आजाद कराने के लिए मुहिम अब तेज होती जा रही है। जंहा सोशल साइड पर इस मुहिम को तेज कर दिया गया है,वंही दूसरी तरफ आज समाज से जुड़े हुए कई लोगो ने जिलाधिकारी से मिलकर रामलीला मैदान को आजाद कराने की मांग की है। इस दौरान सभी सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन, खेल प्रेमियों, सांस्कृतिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों ने खुली बैठक बैठक भी की है।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भी इसे अच्छी पहल बताते हुए पूरा सहयोग करने की बात कही है।

आपको बता दे यह मैदान कभी उत्तरकाशी की जान हुआ करता था। यह मैदान जिला मुख्यालय के बीचों बीच बसा है जो उत्तरकाशी की खूबसूरती के लिए जाना जाता था। सालो तक इस मैदान में कई खेल प्रतियोगिता भी हुई। लेकिन जनपद की राजनीति ने आज इस मैदान को कूड़े में तब्दील कर दिया है। आज इस मैदान में सिर्फ बदहाली ही बदहाली  देखने को मिलती है। सोशल साइड पर युवाओ द्वारा चलाई जा रही मुहिम अब रंग लाने लगी है। जिसके चलते आज जनपद के कई प्रबुद्ध लोगो ने डीएम से मुलाकात की है।
आप भी देखे इस वीडियो को और समझे हालात --



No comments:

Post a Comment