अवैध शराब के खिलाफ धनारी क्षेत्र के युवाओ की मुहिम लायी रंग,देहरादून ,टिहरी पुलिस अधीक्षक ने भी खबर का संज्ञान लेते हुए अपने अपने क्षेत्रों में दिए निर्देश - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

August 18, 2021

अवैध शराब के खिलाफ धनारी क्षेत्र के युवाओ की मुहिम लायी रंग,देहरादून ,टिहरी पुलिस अधीक्षक ने भी खबर का संज्ञान लेते हुए अपने अपने क्षेत्रों में दिए निर्देश

अवैध शराब के खिलाफ धनारी क्षेत्र के युवाओ की मुहिम लायी रंग,देहरादून ,टिहरी पुलिस अधीक्षक ने भी खबर का संज्ञान लेते हुए अपने अपने क्षेत्रों में दिए निर्देश



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। जनपद उत्तरकाशी के ईड गाँव में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ युवाओ की मुहिम देहरादून और टिहरी जिले में भी रंग लाने लगी है। ईड गाँव के युवाओं की महिम का संज्ञान लेते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्यवाही के आदेश सभी थाना प्रभारियों को दिए है। वंही टिहरी पुलिस ने भी इस मुहिम के चलते अपने क्षेत्र जरूरी दिशा निर्देश दिया है।
ईड गाँव के युवा जगबीर चौहान ने बताया है कि धनारी क्षेत्र में कच्ची पर 90प्रतिशत मुहिम अब तक सफल है। जिससे क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओ में खुशी है। नशे के लत में डूबे ग्रामीणो में भी काफी सुधार इस मुहिम से आया है जिससे कई परिवारों को बड़ी राहत मिली है बड़ी संख्या में युवा इस मुहिम का समर्थन के साथ जुड़ रहे है साथ यह यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment