गंगोत्री नेशनल राज मार्ग पर हादसा एक की मौत एक घायल
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। चम्बा-कण्डीसोड-धरासू गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया। यह हादसा रमोला गांव (टिहरी क्षेत्र) के पास हुआ है जंहा डम्फर वाहन रोड़ से नीचे लगभग 30-40 मीटर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ हैं उक्त वाहन में 02 लोग सवार थे 01 कि घटना स्थल पर मृत्यु तथा 01 गम्भीर घायल हुआ हैं घायल को कण्डीसोड 108 सेवा के माध्यम से उपचार हेतु CHC चिन्यालीसौड में लाया गया हैं।
वाहन संख्या- UK-10CA- 9777
1- बबलू पुत्र मन बाहदुर, उम्र 19 वर्ष, निवासी- नेपाल, हाल निवास- चिन्यालीसौड़। (मृतक)।
2- पंकज पुत्र नामालूम, निवास- पुरोला. वाहन चालक, (घायल) CHC चिन्यालीसौड़ से उक्त घायल को रैफर हेतु जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में लाया गया हैं।
No comments:
Post a Comment