गैस सिलेंडर फटने से तीन मंजिला भवन में लगी आग,मां बेटी बाल बाल बचे
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। जनपद उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र नंद गाँव में तीन मंजिला भवन में गैस सिलेंडर फटने से घर के दो सदस्य समेत मकान को नुकसान हुआ है।
सोमवार शाम को यह घटना हुई जब गैस सिलेंडर फटने से लकड़ी के भवन में विकराल आग लग गयी। गांव वालों ने इसकी सूचना फायर को देते ही खुद आग बुझाने में जुट गए। जिसके बाद ही आग पर काबू पाया जा सका,लेकिन इस बीच घर मे रखा सामान जलकर खाक हो चुका था। यह भवन दलबीर सिंह समेत चार भाइयों का बताया जा रहा है। गैस सिलेंडर फटने से घर मे मां बेटी को भी चोट आई है।
No comments:
Post a Comment