डीएम मयूर दीक्षित ने किया गंगोरी- संगम चट्टी मोटर मार्ग का निरीक्षण
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।।डीएम मयूर दीक्षित ने आज गंगोरी-संगम चट्टी सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। इसके साथ ही डीएम ने संगम चट्टी- सेकु सड़क मार्ग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने सेकु सड़क मार्ग पर किमी 1 में सक्रिय भूस्खलन जोन का निरीक्षण किया। सड़क मार्ग पर आए हुए मलबा को तत्काल हटाने के निर्देश वन एवं पीएमजीएसवाई को दिए। डीएम ने सड़क मार्ग को आवगमन के लिए सुचारू करने को जवाबदेय विभाग को कहा । बरसात के बाद भूस्खलन वाले स्थान पर सुरक्षात्मक कार्य किये जाने हेतु वन विभाग को स्टीमेट भेजने के निर्देश इस मौके पर दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि बरसात में गंगोरी-संगम चट्टी सड़क मार्ग की सुरक्षा के दृष्टिगत नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाय ताकि लोगों को आवगमन में सुविधा मिल सकें।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी, रेंजर रविंद्र पुंडीर,ग्राम प्रधान सेकु नत्थीलाल भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment