जनपद उत्तरकाशी में आबकारी विभाग ने तीन अलग अलग जगह से तीन व्यक्तियों को अवैध शराब के पव्वो के साथ पकड़ा
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। जनपद उत्तरकाशी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के आदेश क्रम में आबकारी विभाग का अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी है। आबकारी विभाग ने तीन अलग अलग जगह पर अवैध शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार 24 घण्टे के अंदर किया है। जिसमे पहले मुखबिर की सूचना पर बड़ेथी से 50पव्वे के साथ शेर सिंह बहादुर ,पिपली बाजार से संजय सिंह को 52 पव्वे व राजेन्द्र सिंह को 50 पव्वे के साथ गिरफ्तार किया है। इन सब के पास से सोलमेंट ब्लू के पव्वे बरामद हुए है।
आबकारी विभाग के इस छापेमार अभियान आबकारी प्रभारी अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में किया गया है। इस अभियान सिपाही गजेंद्र चौहान,भीम प्रसाद,नकुल तोमर भी मौजूद रहे है। आपको बता दे धनारी क्षेत्र कच्ची पर लगाम लगाने के बाद आबकारी विभाग डुंडा क्षेत्र समेत जनपद में अवैध रूप से शराब का धंधा कर रहे लोगो के खिलाफ मुहिम चला रही है।
No comments:
Post a Comment