पुलिस के मना करने के बाद भी यमनोत्री धाम यात्रा जाने पर 07 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

July 10, 2021

पुलिस के मना करने के बाद भी यमनोत्री धाम यात्रा जाने पर 07 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस के मना करने के बाद भी यमनोत्री धाम यात्रा जाने पर 07 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।।यात्रा को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट के सख्त आदेशों के चलते उत्तरकाशी के  यमुनौत्री धाम यात्रा जाने पर बड़कोट पुलिस द्वारा चिन्यालीसौड़ व डुण्डा निवासी 07 लोगों के खिलाफ थाना बड़कोट पर 188 IPC व 51(B) DM Act के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। इन सभी लोगों को पुलिस ने यात्रा पर जाने से रोकते हुए जानकीचट्टी से वापस कर दिया था।किन्तु ये लोग रात को चोरी छिपे वैकल्पिक मार्ग से यमुनौत्री पहुँच गये। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी।

जिन लोगो पर पुलिस ने मुक़दमे दर्ज किए है जिसमे बुद्धि प्रकाश पुत्र तुलाराम निवासी ग्राम चिन्यालीसौड़ थाना धरासू उत्तरकाशी, उम्र 55 वर्ष,राकेश पुत्र हंसरु निवासी ग्राम नागणी थाना धरासू, उत्तरकाशी, उम्र 35 वर्ष,धीरेन्द्र पुत्र  दलपति निवासी ग्राम डुण्डा थाना कोतवाली उत्तरकाशी, उम्र 35 वर्ष, उर्मिला पत्नी  बुद्धि प्रकाश ग्राम चिन्यालीसौड़ थाना धरासू उत्तरकाशी, उम्र 52वर्ष, विनिता पत्नी श्री धीरेन्द्र निवासी ग्राम डुण्डा थाना कोतवाली उत्तरकाशी, उम्र 30 वर्ष,सुमति उर्फ बवली पुत्री  बुद्धि प्रकाश ग्राम चिन्यालीसौड़ थाना धरासू उत्तरकाशी, उम्र 23 वर्ष,सौरभ कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम डुण्डा थाना कोतवाली उत्तरकाशी, उम्र 23 वर्ष।

एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया है कि कोविड़-19 संक्रमण के दृष्टिगत अभी  हाईकोर्ट, नैनीताल उत्तराखण्ड़ द्वारा चारधाम यात्रा पर रोक लगायी गयी है, कृपया अग्रिम आदेशों तक कोई भी श्रद्धालु यात्रा पर न आयें, अन्यथा आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment