कोविड ड्यूटी के दौरान चिन्यालीसौड़ में दर्दनाक हादसे में घायल हुए शिक्षक ने देहरादून में ली अंतिम सांस - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

July 11, 2021

कोविड ड्यूटी के दौरान चिन्यालीसौड़ में दर्दनाक हादसे में घायल हुए शिक्षक ने देहरादून में ली अंतिम सांस

 कोविड ड्यूटी के दौरान चिन्यालीसौड़ में दर्दनाक हादसे में घायल हुए शिक्षक ने देहरादून में ली अंतिम सांस



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

देहरादून।। कोविड ड्यूटी के दौरान चिन्यालीसौड़ चेक पोस्ट पर 5जुलाई को ड्यूटी दे रहे शिक्षक उपेंद्र रावत को नशे में धुत बाइक सवार ने टकर मार दी थी। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी,जिसके बाद उन्हें आनन फानन में देहरादून पहुँचाया गया। जंहा उन्होंने आज जिंदगी से जंग लड़ते हुए दम तोड़ दिया है'जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। दिवंगत अध्यापक उपेंद्र सिंह रावत भटवाड़ी भाजपा मंडल महा मंत्री मनुजेंद्र रावत के बड़े भाई है।

वंही उत्तराखंड शिक्षक संघ ने कोविड ड्यूटी के दौरान हुई उनकी मौत पर सरकार से आर्थिक मदद देने की भी मांग की है।

No comments:

Post a Comment