जनपद उत्तरकाशी में पिछले 12 घण्टे बारिश लगातार जारी नुकसान की खबरें भी आ रही है सामने
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। जनपद उत्तरकाशी में पिछले 12 घण्टे से लगातार बारिश जारी है जिससे आम जन जीवन भी प्रभावित होने लगा है। लगातार हो रही बारिश से जीनेथ गाँव में रतन मणि अवस्थी के आवासीय मकान की सुरक्षा दीवार आंगन क्षतिग्रस्त होने के साथ मकान पर खतरा मंडराने लगा है।
वंही बारिश के कारण टिहरी उत्तरकाशी बॉर्डर पर नगुण के पास भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया है। दूसरी तरफ यमनोत्री हाइवे पर भी भूस्खलन हुआ है और मार्ग बंद है। जनपद में अभी भी लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घण्टे इसी तरह बारिश जारी रहेगी। हालांकि बारिश किसानों के लिए बडी राहत लेकर आई है।
No comments:
Post a Comment