भाजपा युवा नेता पवन नौटियाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

July 12, 2021

भाजपा युवा नेता पवन नौटियाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की

भाजपा युवा नेता पवन नौटियाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

दिल्ली।।उत्तरकाशी के भाजपा  युवा नेता पवन नौटियाल  ने  केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट  से मुलाक़ात की है। इस मौके पर पहले उन्होंने अजय भट्ट को भारत सरकार में  केंद्रीय मंत्री बनने पर शुभकामनाये व बधाई दी है।  उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मांग की है   प्रसिद्ध पौराणिक मंदिर कपिल मुनि महाराज मन्दिर का रास्ता है जो मातली ITBP कैम्प में स्थित है। आस्था केंद्र इस मंदिर के लिए रास्ते का निर्माण करवाया जाए और श्रद्धालुओ को मन्दिर दर्शन हेतु कोई दिक्कत न हो इनकी परमिशन दी जाए।

No comments:

Post a Comment