अवैध कच्ची शराब के खिलाफ उत्तरकाशी आबकारी विभाग को लगातार तीन सफलता मिली
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश के क्रम में आबकारी विभाग अवैध कच्ची शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़े हुई है। जिसके चलते आबकारी विभाग को लगातार तीन सफलता हाथ लगी है। आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर कोटधार बाजार में सोमपाल राणा के होटल से 5लीटर कच्ची शराब के साथ सोमपाल राणा को गिरफ्तार किया है।
वंही दूसरी सफलता बणगाँव क्षेत्र के ग्वालथा गाव से 5लीटर कच्ची शराब के साथ नरेंद्र राणा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में तीसरी सफलता भी हाथ लगी है उडखोला गाव से 5लीटर कच्ची के साथ गवाणू लाल को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमे दर्ज किए गए है। टीम में आबकारी निरीक्षक ओम प्रकाश ,सिपाही गणेश सिंह नकुल तोमर शामिल थे।
No comments:
Post a Comment