जनपद मुख्यालय में जोर की बारिश जगह जगह से आई नुकसान की खबर कई घरों के अंदर बना पानी का तालाब
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।।जनपद उत्तरकाशी में शाम से शुरू हुई बारिश रात होते होते मुसीबत बन गयी है। जोशियाड़ा में बरसात का पानी ने घरो में घुस कर नुकसान पहुँचाया है। तो वंही कुछ गाव से नुकसान की खबर है।
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मण्डो, ग्राम कंकरडी, ग्राम निरकोट मे बरसाती पानी से नुकसान को खबर है। ग्राम मण्डो मैं SDRF, SDM भटवारी, आपदा प्रबंधन अधिकारी उपस्थित है हालात पर नजर बनाए हुए है।
वंही कंकराड़ी गाँव से जल आफत की खबर है जिसके चलते एनडीआरएफ और तहसीलदार को मौके के लिए भेजा गया है।
ग्राम सिरोर मैं भी बरसाती पानी से नुकसान की सूचना है। मनेरी थाने से पुलिस मौके के लिए रवाना हुई है।
कंकराड़ी,मांडों अतिवृष्टि मामला।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश के क्रम में एसडीआरएफ, पुलिस एनडीआरएफ मौके पर मौजूद। एम्बुलेंस मौके पर तैनात। उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी,आपदा प्रबंधन अधिकारी भी मौके पर है मौजूद। जिलाधिकारी ने अस्पताल में व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए है। अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी आकाश जोशी जिला आपात कालीन परिचालन केन्द्र में लगातार सूचना ले रहे है।
ग्रामसभा कंकारडी मे मकान बहने की सूचना तथा एक आदमी लापता होने की सूचना है।
मांडों अपडेट...
1-गणेश बहादुर पुत्र काली बहादुर
2-रविन्द्र पुत्र गणेश बहादुर
3-रामबालक यादव पुत्र मकुर यादव
का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है तीनों खतरे से बाहर ।
No comments:
Post a Comment