अरण्यरोदन टाइम्स(ब्यूरो)
उत्तरकाशी।। बरसात जनपद के मांडो गाव पर आफत बनकर टूटी है रात भर रेस्क्यू जारी रहा है प्रसासन के अधिकारी देर रात तक मौके पर डटे रहे है।ग्राम मांडों में 02 महिला व 01 बच्चे का शव बरामद किया गया हैं। शवो को जिला अस्पताल में लाया गया हैं। इसके अलावा जगह जगह से नुकसान की खबरे आ रही है।
1- माधरी पत्नी श्री देवानन्द, उम्र 42 वर्ष, ग्राम माण्डो।
2- रीतू पत्नी श्री दीपक, उम्र 38 वर्ष, ग्राम माण्डो।
3- कुमारी ईशू पुत्री दीपक, उम्र 06 वर्ष, ग्राम माण्डो।
भारी कई लिंक मार्ग समेत गंगोत्री यमनोत्री हाइवे बन्द होने की भी सूचना है।
No comments:
Post a Comment