देखे वीडियो-आबकारी प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में डुंडा प्रखंड के धनारी क्षेत्र में कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद अवैध कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने अबतक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है। आबकारी प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में डुंडा प्रखंड के खोलियगांव ,ईड गांव के जंगलो में बड़ी कार्यवाही की गयी है। 2500किलो कच्ची शराब बनाने की लहन के साथ 100लीटर कच्ची शराब को आबकारी विभाग ने जंगलो में नष्ट किया है। हालांकि कच्ची शराब बना रहे सभी संदिग्ध आबकारी टीम की भनक पाते ही जंगलो में भाग गए थे।सभी संदिग्ध पर आबकारी विभाग नजर बनाए हुए है। वंही इस पूरे अभियान में आबकारी प्रभारी ओमप्रकाश,आबकारी निरीक्षक यशवंत सिंह,उप निरीक्षक गणेश राणा आबकारी सिपाही गजेंद्र सिंह,भीम प्रसाद,पवन व नकुल तोमर शामिल थे। आबकारी विभाग की इस कार्यवाही से पूरे क्षेत्र के ग्रामीण काफी खुश दिखाई दे रहे है।
No comments:
Post a Comment