आफत की बारिश जारी,मातली भूस्खलन के चपेट में आये दो खच्चर की मौत दो लोग बाल बाल बचे - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

July 28, 2021

आफत की बारिश जारी,मातली भूस्खलन के चपेट में आये दो खच्चर की मौत दो लोग बाल बाल बचे

आफत की बारिश जारी,मातली भूस्खलन के चपेट में आये दो खच्चर की मौत दो लोग बाल बाल बचे



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। जनपद उत्तरकाशी लगातार हो रही बारिश आफत बन गयी है। भारी बारिश के चलते मातली में दो खच्चर भूस्खलन की चपेट में आने से मलबे में दब गए है । वंही तीन शेड में मौजूद दो लोगो ने भाग कर अपनी जान बचाई है। यह खच्चर लखन लाल की बताई जा रही है जिस पर ये आफत सुबह सुबह टूटी है।

वंही डुंडा विकास खण्ड के ब्रह्मखाल गेंवला गांव में एक आवासीय भवन क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना है। नगर क्षेत्र में ज्ञानसू के पास बड़ा पेड़ गिरने से बाल बाल स्थानीय लोग बचे है। गंगोत्री हाइवे पर कई जगह भूस्खलन होने से हाइवे बन्द है।

No comments:

Post a Comment