बड़ेथी में ऑल वेदर का एक हिस्सा टूटा दो भवन को हुआ नुकसान जान बचाकर भागे घर मे रहने वाले लोग,बारिश बनी आफत
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।।जनपद उत्तरकाशी में पिछले 6घण्टे से हो रही लगातार बारिश आफत बन गयी है। गंगोत्री हाइवे पर बड़ेथी के पास आल वेदर कार्य का एक हिस्सा टूटते ही भरभरा कर आज सुबह गिर जाने दो भवनों को नुकसान हुआ है। सड़क के नीचे रहने वाले दो परिवारों को घर छोड़ भागना पड़ा है।
दुर्गा प्रसाद उनियाल ने बताया है कि बरसात शुरू होते ही आल वेदर के कार्य पर दरारे निकल आयी थी। जिस कारण आज सुबह एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर हमारे घरों पर गिर जाने से काफी नुकसान हुआ है। मलबे के साथ घरो में बरसाती पानी भी घुस जाने से दो भवन के परिवारों को घर छोड़ भारी बरसात में भागना पड़ा है। इस बारे में प्रसासन को कई बार बताने के बाद भी कोई संज्ञान नही लिया गया। पानी का रिसाव लगातार होने से दरारे पड़ी थी तो आज गिर गयी है।
इसके अलावा गंगोत्री यमनोत्री हाइवे भी भूस्खलन होने से सुबह से बन्द है,जनपद में अभी भी लगातार बारिश जारी है।
No comments:
Post a Comment