डीएम मयूर दीक्षित पहुँचे आपदा प्रभावित निराकोट गाँव ग्रामीणो के साथ बैठक कर जाना हाल,अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। डीएम मयूर दीक्षित आज आपदा प्रभावित गांव निराकोट पहुंचे। जंहा उन्होंने निराकोट गांव में आयी आपदा से क्षतिग्रस्त निजी व सार्वजनिक परिसम्पत्तियों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्याओं को भी सुना और हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।
डीएम दीक्षित ने निराकोट में हाल ही में कराए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर घरों के लिए खतरा बने चीड़ के पेड़ तीन दिन के भीतर हटाने के निर्देश वन विभाग को दिए।सड़क मार्ग को लेकर प्रभागीय वनाधिकारी को बताया गया कि लोक निर्माण विभाग से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समस्त औपचारिकता तत्काल पूर्ण करें ताकि गांव के लिए सड़क आने की जो सैद्धांतिक स्वीकृति मिली है उसकी कार्यवाही आगे बढ़ सके।एक भवन पर आपदा के खतरा मंडरा है जिसके कार्य तेजी के साथ करने के निर्देश सिचाई विभाग को दिए। डीएम ने विस्थापन के लिए शीघ्र जियोलॉजिस्ट से सर्वे कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिए। ग्रामीणों के आवागमन के लिए पैदल मार्गों एवं गांव को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण आरसीसी की तीन पुलियों का निर्माण यथा शीघ्र कराने के निर्देश सिचाई विभाग को दिए। वंही स्थाई पेयजल योजना का निर्माण 15 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए।
इस दौरान उप जिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र सिंह नेगी, अधिशासी अभियंता जल निगम मुकेश जोशी,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल,खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद जोशी,ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह गुसाईं सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment