गंगोत्री विधानसभा में सोशल मीडिया पर ऑन लाइन सर्वे की चर्चा, अब भाजपा नेता सुरेश चौहान बने नंबर वन,तीसरे विकल्प के लिए गंगोत्री विधानसभा में जबरदस्त उत्साह
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।।जनपद उत्तरकाशी की गंगोत्री विधानसभा से 2022 का सर्वे लिंक क्या पड़ा वह वायरल हो गया है। जिसकी चर्चा भी जनपद में पिछले 24 घण्टे में खूब देखने को मिल रही है। पिछले 24 घण्टे से सोशल मीडिया पर सर्वे जारी है भाजपा नेता सुरेश चौहान 1141 मत के साथ अब तक नंबर वन के साथ सोशल मीडिया पर विधानसभा की पहली पसंद बने हुए है। वंही भाजपा के युवा नेता पवन नौटियाल दूसरे भाजपा के जगमोहन तीसरे नंबर पर बने हुए है। यह सर्वे बताता है गंगोत्री विधानसभा की पब्लिक इस बार तीसरे विकल्प को ज्यादा पसंद कर रही है।
आपको बता दे सोमवार सुबह इस सर्वे में कर्नल कोठियाल आगे चल रहे थे दूसरे नंबर पर कांग्रेस चल रही थी। लेकिन दिन होते ही भाजपा नेता पवन नौटियाल आगे निकल गए। लेकिन जैसे जैसे यह लिंक ग्रुपो में वायरल होता गया वैसे वैसे ईमानदार छवि के भाजपा नेता सुरेश चौहान को बड़ी संख्या में समर्थन मिलता दिख रहा है। वह सोशल मीडिया के इस सर्वे में इस समय अच्छी बढ़त के साथ नंबर वन पर आ गए है। सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय न होने के बाद भी उनको जिस तरह बढ़त मिलती जा रही है वह उनकी बढ़ती लोकप्रियता को इस विधानसभा में दर्शा रहा है। वायरल हो रहा सर्वे के इस लिंक में कांग्रेस नेता विजयपाल सजवाण 5वे नंबर और शान्ति गोपाल रावत 6वे नंबर पर बने हुए है जो भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
आप भी देखे अबतक इस लिंक के अनुसार किसे कितने मत मिले है---
1 सुरेश चौहान--1141
2-पवन नौटियाल-987
3-जगमोहन रावत-881
4-कर्नल कोठियाल-736
5-विजयपाल सजवाण-583
6-शांति गोपाल रावत-289
7-चन्दन पंवार-166
8-nota--162
9-प्रदीप भट्ट--34
suresh chauhan
ReplyDelete