देखे वीडियो- उत्तरकाशी हर्षिल घाटी भागीरथी नदी में गिरा डंफर ,दो लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। सीमन्त तहसील भटवाड़ी के हर्षिल घाटी में गंगोत्री हाइवे पर एक डंफर अनियंत्रित होकर सीधे भागीरथी नदी में जा गिरा। तेज बहाव के बीच दो घायलों को रेस्क्यू कर स्थानीय लोगो और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया है। जिनका उपचार नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल में चल रहा है। इस हादसे से वाहन में सवार दो लोगो की जान बाल बाल बची है आप भी देखे हादसे की जगह की वीडियो --
No comments:
Post a Comment