डीएम मयूर दीक्षित ने सुनी 2019 आपदा प्रभावितो की समस्या,अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश। - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

July 24, 2021

डीएम मयूर दीक्षित ने सुनी 2019 आपदा प्रभावितो की समस्या,अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश।

डीएम मयूर दीक्षित ने सुनी 2019 आपदा प्रभावितो की समस्या,अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश।



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। उत्तरकाशीय डीएम आज मोरी के आराकोट पहुँचे। जंहा उन्होंने  वन विभाग परिसर में 2019 में आयी आपदा से प्रभावित क्षेत्र वासियों की समस्याएं सुनीं है। डीएम उत्तरकाशी  ने 2019 में आयी आपदा में वर्तमान तक किये गए पुनः निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। इसके साथ उन्होंने ने मलाना,मोल्डी,बरनाली, टिकोची, चिंवा आदि गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। 


इस  मौके पर क्षेत्रवासियों ने अगस्त 2019 में आयी आपदा से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए विभिन्न मांग जिलाधिकारी के सामने रखी है।  आपदा से प्रभावित किसान ने बागवानों के लिए केसीसी ऋण माफी व व्यापारिक प्रतिष्ठान को आर्थिकी सहायता प्रदान करने की मांग की है। इसके साथ क्षेत्रवासियों ने टिकोची में सचल दल केंद्र व एलोपैथिक केंद्र खोलने की मांग की गई है। कलीच,थुनारा, माकुली, मैजणी में बिजली के पोल गिर रहें है व बिजली की झूलती तारों को ठीक कराने की मांग भी की गई है । इसके साथ ही भूमिहीन परिवारों को सरकारी जमीन का पट्टा दिये जाने व राशन कार्ड सुधारीकरण की मांग की गई है। सड़क व पुल निर्माण के कार्य तेजी के साथ किए जाने की मांग डीएम से इस मौके पर की गयी है। 



 इस दौरान एसडीएम पुरोला सोहन सैनी, सीएचओ डॉ रजनीश सिंह,अधिशासी अभियंता लोनिनिवि धीरेंद्र कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल,एसीएमओ आरसी आर्य, एसओ मोरी दिनदयाल सिंह,पूर्व विधायक प्रत्याक्षी अमृत नागर,मनमोहन सिंह चौहान, पूर्वग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह, राजेन्द्र नोटियाल,शूरवीर सिंह, ग्राम प्रधान किरौली चमन सिंह,सदर सिंह राणा,मोहनलाल, सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment