डीएम उत्तरकाशी ने कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण नदारद मिले कर्मचारी
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।।डीएम मयूर दीक्षित ने बुधवार सांय गंगोत्री भवन में स्थापित सूचना,निर्वाचन,पूर्ति विभाग,आबकारी, जिला प्राधिकरण,ई-डिस्ट्रिक्ट विभागों का औचक निरीक्षण किया तो कुछ कर्मचारी नदारद मिले है।
डीएम ने औचक निरीक्षण के दौरान सभी विभागों की उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। जिसमें निर्वाचन कार्यालय से 2 कार्मिक अनुपस्थित मिले। वहीं आबकारी,पूर्ति विभाग व जिला प्राधिकरण से एक- एक कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने सभी कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही वेतन रोकने के निर्देश दिए है।
देखे वीडियो दरकते पहाड़ बढ़ता जलस्तर का वीडियो---
No comments:
Post a Comment