देखे वीडियो-उत्तरकाशी के डुंडा प्रखंड प्रखंड में आबकारी विभाग की कच्ची शराब के खिलाफ एक और बड़ी कार्यवाही,युवाओ ने भी दिया साथ,ग्रामीणो ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और आबकारी अधिकारी ओमप्रकाश का किया धन्यवाद - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

July 24, 2021

देखे वीडियो-उत्तरकाशी के डुंडा प्रखंड प्रखंड में आबकारी विभाग की कच्ची शराब के खिलाफ एक और बड़ी कार्यवाही,युवाओ ने भी दिया साथ,ग्रामीणो ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और आबकारी अधिकारी ओमप्रकाश का किया धन्यवाद

देखे वीडियो-उत्तरकाशी के डुंडा प्रखंड प्रखंड में आबकारी विभाग की कच्ची शराब के खिलाफ एक और बड़ी कार्यवाही,युवाओ ने भी दिया साथ,ग्रामीणो ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और आबकारी अधिकारी ओमप्रकाश का किया धन्यवाद



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। जनपद उत्तरकाशी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश के क्रम में आबकारी विभाग लगातार अवैध कच्ची शराब के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए है। जिसके चलते अब आबकारी विभाग को युवाओ का भी साथ मिलना शुरू हो गया है। एक सफ्ताह के अंदर आबकारी विभाग ने धनारी पट्टी के खोलियगांव व ईड गाव के जंगलो में दूसरी बार छापे मारे है। जंहा बड़ी संख्या में शराब बनाने के लिए तैयार किया गया लहन और बर्तनों को आबकारी विभाग ने नष्ट किया है। आबकारी प्रभारी ओमप्रकाश की माने तो लगभग आज कार्यवाही के दौरान 1500kg लहन नष्ट किया गया है। हालांकि कच्ची शराब बनाने वाले जंगलो में भाग गए है। वंही ग्रामीणो ने आबकारी विभाग और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का इस कार्यवाही के लिए धन्यवाद किया है।



ईड गाँव के युवा जगबीर सिंह चौहान के नेतृत्व में युवा आबकारी विभाग का साथ इस मुहिम में दे रहे है। जगबीर की माने तो इस पूरे क्षेत्र के युवा और ग्रामीण बड़ी संख्या में कच्ची शराब के लत में थे जिसके चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। पूरे क्षेत्र की महिलाएं बुजुर्ग और युवा भी इस कार्य के लिए मेरा समर्थन कर रहे है। आज आबकारी के साथ इस मुहिम में जगबीर चौहान ,आशीष पाल परमार ,धनवीर मुरारी सोहन पाल परिवार, करण पाल परमार, आदि युवा भी साथ थे।

देखे वीडियो-



No comments:

Post a Comment