बड़कोट पुलिस द्वारा भाँग के पौधों को नष्ट कर स्थानीय लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

June 20, 2021

बड़कोट पुलिस द्वारा भाँग के पौधों को नष्ट कर स्थानीय लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया

बड़कोट पुलिस द्वारा  भाँग के पौधों को नष्ट कर स्थानीय लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।।एसपी उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर   पुलिस द्वारा एक ओर नशे व ड्रग्स के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हुआ है। वहीं दूसरी ओर पुलिस नशे के प्रति आमजन में जागरूकता भी कर रही है, ताकि नशे के प्रचलन को समाज से खत्म किया जा सके।इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट के निर्देश पर थाना बड़कोट क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम भाटिया,कन्सेरू व कृष्णा एवं यात्रा मार्ग पर स्वयं उगे भांग के पौधों को थाना बड़कोट पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में लगभग-06 नाली स्वयं उगे भांग के पौधों को विनिष्ट किया है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को भांग की खेती न करने तथा  स्वयं उगे पौधों को नष्ट  कर व नशे व ड्र्ग्स के दुष्परिणामो के प्रति जागरूक किया है।पुलिस द्वारा ऐसे अन्य स्थानों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिसकी कार्यवाही प्रचलित है। 

No comments:

Post a Comment