सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मुआवजा का पत्र को लेकर उत्तरकाशी जिला प्रसासन ने किया प्रेस नोट जारी
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।।सोशल मीडिया पर संक्रमण से मृत्यु होने पर मृतक के परिवार/आश्रितों को 4 लाख रूपये देने संबंधी आवेदन पत्र वायरल किया जा रहा है जो पूर्णतया गलत हैं। उत्तरकाशी प्रसासन ने प्रेस नोट जारी कर इसकी सूचना जारी की।
अपर जिलाधिकारी तीरथपाल सिंह ने जनपदवासियों से अपील की है कि इस तरह की भ्रामक सूचनाएं सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी प्रसारित न करे।साथ कहा है कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत मृत्यु होने पर मुआवजा दिये जाने इस तरह का आवेदन पत्र आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा निर्गत नहीं किया गया हैं। यह पूरी तरह से फर्जी आवेदन पत्र है जिसका आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा शासन स्तर पर पहले ही खण्डन किया जा चुका हैं।
No comments:
Post a Comment