सिरोर गाँव के युवक की हत्या के आरोप में फरार चल रहे दो लोगो को पुलिस ने पकड़ा - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

June 14, 2021

सिरोर गाँव के युवक की हत्या के आरोप में फरार चल रहे दो लोगो को पुलिस ने पकड़ा

सिरोर गाँव के युवक की हत्या के आरोप में फरार चल रहे दो लोगो को पुलिस ने पकड़ा


अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। जनपद उत्तरकाशी के सिरोर गाव में  संदिग्ध हालत में  युवक की हत्या के बाद मृतक के  पिता  गंगा सिंह नेगी  द्वारा कोतवाली मनेरी उत्तरकाशी में 02 लोगो के खिलाफ हत्या की तहरीर दी गयी थी। तहरीर में उन्होंने लिखा था कि रात्रि में उनके पुत्र के साथ ईंट व पत्थर से मार-पीट कर  हत्या की गई है जिनके नाम उन्होंने तहरीर पर लिखे थे। तहरीर के आधार पर मनेरी थाना में पुलिस ने 302 मके मामले दर्ज किया । वंही एसपी  मणिकांत मिश्रा को इस मामले की सूचना मिलते ही एसपी उत्तरकाशी से सख्त दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए थे।

जिन पर आरोप थे वह घटना के बाद से फरार चल रहे थे।जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक मनेरी  खुशीराम पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उनके गांव एवं आस-पास के क्षेत्र में दबिश दी गई । जिसके बाद दोनों व्यक्तियों को आज गरमपानी गंगोरी के पास पुलिस की टीम ने  गिरफ्तार किया है।  वंही दोनो की  अभियुक्त का आज न्यायालय पेश किया जा रहा है।


गिरफ्तार कोई दोनो युवकों के नाम--

1-रघुवीर पंवार उर्फ रवि पुत्र हुकम सिंह पंवार निवासी ग्राम सिरोर पो0ऑ0 नैताला थाना मनेरी जिला उत्तरकाशी उम्र-33 वर्ष।

2-विपिन पंवार पुत्र विक्रम पंवार निवासी गणेशपुर थाना मनेरी उत्तरकाशी उम्र-35 वर्ष।


No comments:

Post a Comment