यमनोत्री हाइवे बन्द एसडीआरएफ ने गर्भवती महिला को कठिन हालात में किया रेस्क्यू'ग्रामीणों ने फिर निर्माण कंपनी के कार्य पर उठाये सवाल
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी बड़कोट।। यमनोत्री हाइवे पर आल वेदर कटिंग के दौरान बना भूस्खलन स्थानीय लोगो के लिए परेसानी का सबक बना हुआ है। यमनोत्री हाइवे पिछले 5घण्टे से खरादी के पास बन्द है। वंही इस दौरान कई वाहन ग्रामीण मार्ग में फंसे पड़े है दूसरी तरफ गीठ पट्टी की एक गर्भवती महिला को भी मार्ग बंद होने से भारी परेसानी का सामना करना पड़ा है। हाइवे न खुलता देख एसडीआरएफ ने गर्भवती महिला को पैदल मार्ग से रेस्क्यू किया है।
वंही स्थानीय लोग लगातार आल वेदर का कार्य कर रही कंपनी पर सवाल खड़े कर रही है। एनएच लोनिवि के अधिशाषी अभियंता का कहना है पहाड़ी से लगातार भूस्खलन बना हुआ है। जिस कारण मार्ग नही खुल पाया है अभी भूस्खलन रुका है जल्द एक घण्टे में मार्ग को फिर से सुचारू कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment