गढ़वाल के तीन जिले रुद्रप्रयाग चमोली उत्तरकाशी चारधाम यात्रा के लिए खोले गए - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

June 14, 2021

गढ़वाल के तीन जिले रुद्रप्रयाग चमोली उत्तरकाशी चारधाम यात्रा के लिए खोले गए

 गढ़वाल के तीन  जिले रुद्रप्रयाग चमोली उत्तरकाशी चारधाम यात्रा के लिए खोले गए 



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

देहरादून।। सरकार ने कोविड कर्फ्यू को अगले 22जून तक बढ़ा दिया गया है। लेकिन इस बार कोरोना के घटते मामलों के बीच बड़ी छूट भी सरकार द्वारा देने की तैयारी की जा रही है। वंही गढ़वाल के तीन जिलों रुद्रप्रयाग चमोली ,उत्तरकाशी 15जून से  यात्रा के लिए खोल दिये है। जनपद में यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को अपनी आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ लानी होगी। वंही इसके साथ सरकार अब धीरे धीरे बाजार खोलने की तैयारी में भी है। हालांकि सरकार तीसरे लहर की आशंका को देखते हुए सतर्क भी नजर आ रही है।

No comments:

Post a Comment