उत्तराखंड पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने उत्तरकाशी के डुंडा में पम्पिंग पेयजल योजना का शुभारंभ कर ग्रामीणों को दी बड़ी सौगात
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
डुंडा।। उत्तराखंड के पेयजल,वर्षा जल संग्रहण, निमार्ण एंव जनगणना मंत्री बिशन सिंह चुफाल आज उत्तरकाशी के डुंडा पहुंचे।जंहा उन्होंने विकास खंड डुण्डा के ग्राम वीरपुर में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय रूर्बन मिशन के अंर्तगत 270.60 लाख की लागत से नवनिर्मित पम्पिंग पेयजल योजना का लोकापर्ण कर ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी है। इस पम्पिंग पेयजल योजना से वीरपुर डुंडा के ग्रामीणों को पानी की समस्या से बडी निजात मिलेगी।
इस दौरान राष्ट्रीय मंत्री डॉ स्वराज विद्वान, ब्लाक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली, भटवाड़ी विनीता रावत, निदेशक यूसीएफ/ एनसीएचएफ विजय संतरी, जिला अध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान,सतेंद्र सिंह राणा,उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, अधिशासी अभियंता बलदेव सिंह डोगरा आदि उपस्थति रहे।
No comments:
Post a Comment