ग्राम पंचायत थाती दिचली अम्बेडकर मोटर मार्ग है लंबे समय से है खस्ताहाल डीएम से ग्रामीणों की एक मात्र मांग
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
चिन्यालीसौड़ ।।ग्राम पंचायत थाती दिचली अम्बेडकर मोटर मार्ग पर पिछले 1साल से नारदाना टूट रखा है इसके साथ पूरी सड़क भी खस्ताहाल है। जिसको लेकर प्रधान थाती दिचली बीर चन्द के द्वारा कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग को अवगत कराया जा चुका है साथ ही बीडीसी बैठक में भी प्रमुखता से इस समस्या को रखा गया है। लेकिन इन सब के बाद भी कोई कार्यवाही नही होने से ग्रामीण नाराज है और हालात जस के तस है। ग्राम प्रधान ने बताया है कि थाती दिचली में 70% से ऊपर अनुसूचित जाति के लोग निवास करते है। वंही सिस्टम लगतार ग्रामीणों की अनदेखी पिछले लंबे समय से कर रहा है।पिछले 1साल से लगातार लोक निर्माण विभाग को सूचित किए जाने के वावजूद कोई क सुध नहीं ली गयी है। इस मोटर मार्ग पर कभी भी कोई घटना घट सकती है। ग्राम प्रधान ने कहा है अगर कोई घटना घटती है तो लोनिवि चिन्यालीसौड़ ही इसका जिम्मेदार होगा।
वंही ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से जल्द मार्ग को ठीक करवाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment