उत्तरकाशी जिला आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता को जांच के बाद निलंबित किया गया - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

June 10, 2021

उत्तरकाशी जिला आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता को जांच के बाद निलंबित किया गया

 उत्तरकाशी जिला आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता को जांच के बाद निलंबित किया गया



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी के जिला आबकारी विभाग में लंबे समय से विवाद चल रहा था। जिला आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता और जिला आबकारी कर्मचारियों में लगातार विवाद एक सालो से बना हुआ था। इसके साथ जिला आबकारी अधिकारी पर कई आरोप थे जिनकी जांच होने के बाद आबकारी सचिव सचिन कुर्वे ने जिला आबकारी प्रतिमा गुप्ता को निलंबित करते हुए देहरादून आबकारी आयुक्त विभाग में अटैच कर दिया है। वंही आबकारी निरीक्षक ओम प्रकाश को जिला आबकारी प्रभारी बनाया गया है।

जांच में बताया गया है कि आबकारी अधिकारी अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को मानसिक रूप से परेसान करती थी। इतना ही अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का कार्य क्षेत्र से बाहर स्थांनातरण/सम्बद्ध बिना समक्ष अधिकारी के आदेश करना जो स्थानांतरण अधिनियम 2017 का उलंघन पाया गया है। उच्च अधिकारियों के आदेशों का उलंघन करना समेत 7बिन्दुओं पर जांच में प्रथम दृष्टय दोषी पाने पर यह कार्यवाही जिला आबकारी उत्तरकाशी प्रतिमा गुप्ता पर की गई है।

No comments:

Post a Comment