मुश्किल हालात में गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर एसडीआरएफ ने महिला को अस्पताल पहुचाया
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। जनपद उत्तरकाशी में गंगोत्री हाइवे पिछले 24घण्टे बाद भी नही खुल पाया है। पहाड़ी से बड़ी बड़ी चट्टाने टूटने से हाइवे पूरी तरह से बन्द है। इस बीच सोमवार को देर शाम मुखवा गाव की गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा के कारण मार्ग में फंस पड़ी थी। जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही एसडीआरएफ ने आनन फानन में कठिन हालात में रेस्क्यू कर महिला को जिला अस्पताल पहुँचाया है। वंही पिछले 24 घण्टे से मार्ग बंद होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेसानी का सामना करना पड़ रहा है। आपदा कंट्रोल रूम की माने तो आज दिन तक हाइवे खुलने की उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment