जनपद उत्तरकाशी के डुंडा में मौसम का कहर पुजार गांव हवा में उड़ा एएनएम सेंटर - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

June 12, 2021

जनपद उत्तरकाशी के डुंडा में मौसम का कहर पुजार गांव हवा में उड़ा एएनएम सेंटर

जनपद उत्तरकाशी के डुंडा में मौसम का कहर पुजार गांव हवा में उड़ा एएनएम  सेंटर 



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

डुंडा।। जनपद उत्तरकाशी के डुंडा प्रखंड में तेज हवाओं के साथ खूब बारिश देखने को मिली है। वंही तेज हवाओं से नुकसान की खबरें भी सामने आ रही है। पुजार गाँव मे नवनिर्मित ANM सेंटर  तूफान से पूरी तरह क्षतिग्रस्त  हो गया है। दरअसल यह एएनएम टीन शेड  तीन माह पहले बना था तेज हवाओं ने रात में ऐसा कहर बरसाया की यह सेड पर लगी टीन उड़ कर इसमें रखा सारा सामान खराब हो गया है।



क्षेत्र पंचायत सदस्य किशोर भूषण सेमवाल ने बताया कि यह लगभग पूरी तरह तैयार था। इसमें रखा सामान भी हवाओ के साथ उड़ गया है जिसे चोर उठा ले गए है,जिसकी सूचना प्रसासन को दे दी गयी है।

No comments:

Post a Comment