उत्तरकाशी रात में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश एक वाहन भवन पर पेड़ गिरा गंगोत्री हाइवे भी बन्द
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। जनपद उत्तरकाशी में रात को तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई है। जिससे जनपदवासियों को गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन नुकसान की खबरे भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है गंगोत्री हाइवे लाटा के पास एक पेड़ गिरने से एक वाहन और मकान को नुकसान पहुँचा है । इसके साथ गंगोत्री हाइवे भी हेल्गुगाड और सुनगर के पास मलबा बोल्डर आने से बन्द हो गया है। जिससे ग्रामीणों के सामने परेसानी फिर सामने आ गयी है,ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रसासन को दे दी है
No comments:
Post a Comment