समय पर ऑपरेशन कर 29 वर्षीय महिला की जान बचाने में सफल हुए डॉक्टर सकलानी
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। कोरोना काल से लेकर अबतक जिला अस्पताल उत्तरकाशी सीनियर सर्जन एसडी सकलानी के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य कर रहा है। जिसका ही नतीजा है आज टिहरी गढ़वाल की एक दर्द से पीड़ित 29 वर्षीय महिला के डॉक्टर सकलानी फरिश्ता बनकर सामने आए है। दरअसल जमुना देवी 29वर्ष पत्नी प्रदीप लंबगांव जिसका बच्चा गर्भाशय में न होकर ट्यूब में था( एक्टोपिक प्रेगनेंसी) और ट्यूब फट कर रक्तस्राव पेट के अंदर हो रहा था। अल्ट्रासाउंड में जब इस बात की पुष्टि हुई तो डॉक्टर सकलानी ने आनन फानन में अपनी टीम के साथ महिला का ऑपरेशन शुरू किया। महिला का जिला अस्पताल सफल ऑपरेशन के बाद मरीज की जान बच गई है। जिससे महिला के घरवालों को भी बड़ी राहत मिली है।
No comments:
Post a Comment