जनपद उत्तरकाशी बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित दिचली क्षेत्र में भी नुकसान की खबर
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
चिन्यालीसौड़।। दिचली पट्टी में लगातार 2 दिन से बारिश होने के कारण बरसाती नाले उफान पर रहे। बरसाती नाले उफान पर रहने से खेतो को भी नुकसान होने की खबर है। बरसाती पानी से ग्रामीणों के खेत खलियान और भवनों को नुकसान हुआ है।थाती दिचली ग्राम प्रधान बीर चंद ने बताया कि खेतो भवनों के नुकसान के साथ गांव के मुख्य मार्ग को भी नुकसान पहुँचा है। वंही उन्होंने बताया है कि राजस्व उप निरीक्षक भी स्थलीय निरीक्षण किया है । उन्होंने सरकार और प्रशासन से उचित कार्यवाही कर उचित मुआवजा की मांग की है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत थाती दिचली भेंगवाल गांव जगडगांव बनकोट क्यारी सर्फ जोगत गोरुन कावागढ़ी आदि गांव में बहुत अधिक बारिश हुई है।
No comments:
Post a Comment