सिनर्जी अस्पताल के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ सीमा अवतार द्वारा टीवी रोगियों को फ़ूड बास्केट किट वितरित की गयी।।
रिपार्ट-अरण्यरोदन टाइम्स ब्यूरो
देहरादून।।सिनर्जी अस्पताल के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ सीमा अवतार एवं समन्वयक अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार द्वारा सोमवार को टीवी रोगियों को फ़ूड बास्केट किट वितरित की। प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार देने की सिनर्जी अस्पताल की यह सराहनीय पहल है। देश के प्रधानमंत्री द्वारा टीवी मुक्त भारत अभियान के आवाह्न पर सिनर्जी अस्पताल आगे आकर रोगियों का इलाज कर पोष्टिक आहार वितरित कर रहा है। सिनर्जी अस्पताल जहां टीवी रोगियों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है वहीं अन्य बीमारियों बीके उपचार के लिये आ रहे रोगियों का भी बेहतर उपचार किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment