गंगोत्री हाइवे हर्षिल के पास आर्मी का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त रेस्क्यू जारी
अरण्यरोदन टाइम्स (ब्यूरो)
उत्तरकाशी।।हर्षिल के पास सफारी कार वाहन दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 04 लोग थे सवार । वाहन आर्मी का बताया गया हैं वाहन लगभग 40-50 मीटर रोड़ से नीचे पेड़ पर अटक गयी हैं। पुलिस, आर्मी फोर्स, 108 मौके पर रेस्क्यू कर 03 घायल को (02 महिला, 01 पुरुष) को निकाल कर आर्मी अस्पताल में पहुँचाया गया हैं। उक्त घटना स्थान पर रेस्क्यू कार्य जारी हैं।
No comments:
Post a Comment