2017 विधानसभा में 13हजार840 मत प्राप्त करने वाले संजय डोभाल ने यमनोत्री विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दर्ज करवाया
अरण्यरोदन टाइम्स(ब्यूरो)
उत्तरकाशी।। यमनोत्री विधानसभा में विधानसभा चुनाव धीरे धीरे रोचक होता जा रहा है। जिसकी वजह है निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल। सरल स्वभाव के व्यक्ति संजय डोभाल ने आज निर्दलीय नामांकन दर्ज करा 2022 विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
आपको बताते चले 2017 के राजनीतिक घटनाक्रम में अचानक उस समय पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने पार्टी छोड़ कांग्रेस से बीजेपी में चले गए थे। उस समय कांग्रेस ने संजय डोभाल के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था। संजय डोभाल विषम हालात के बावजूद मोदी लहर में13हजार 840 मत प्राप्त करने में सफल रहे। उस समय से लगातार कांग्रेस को मजबूती दे रहे संजय डोभाल का अचानक टिकट न मिलने से कांग्रेस में बड़ी बगावत संजय डोभाल के समर्थन में हुई है। कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो ने संजय डोभाल के समर्थन में पार्टी छोड़ दी यही वजह रही उन्होंने आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दर्ज करा यमनोत्री विधानसभा से मजबूत दावेदारी पेश की है। लगातार सोशल साइड पर उन्हें बड़ा समर्थन पब्लिक का मिल रहा है। जनपद में वह इस समय सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए है। उनके नामांकन कराने से इस विधानसभा में चुनाव त्रिकोणीय मुकाबले में चला गया है।
देखे वीडियो-
No comments:
Post a Comment