राहुल की जनसभा में हजारों समर्थक के साथ पहुँचे विजयपाल सजवाण,संजय डोभाल,दुर्गेश लाल ,कार्यकर्ताओ में दिखा जबरदस्त जोश देखे वीडियो - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

December 16, 2021

राहुल की जनसभा में हजारों समर्थक के साथ पहुँचे विजयपाल सजवाण,संजय डोभाल,दुर्गेश लाल ,कार्यकर्ताओ में दिखा जबरदस्त जोश देखे वीडियो

 राहुल की जनसभा में हजारों समर्थक के साथ पहुँचे विजयपाल सजवाण,संजय डोभाल,दुर्गेश लाल ,कार्यकर्ताओ में दिखा जबरदस्त जोश देखे वीडियो




अरण्यरोदन टाइम्स(ब्यूरो)

देहरादून।। राहुल की जनसभा में उत्तरकाशी की तीनों विधानसभा पुरोला,यमनोत्री,गंगोत्री से बड़ी संख्या अपने अपने नेताओ के साथ समर्थक पहुँचे। जंहा गंगोत्री विधानसभा से विजयपाल सजवाण की जबदस्त इंट्री हुई तो यमनोत्री विधानसभा हजारों की संख्या में संजय डोभाल का  जलूस भी आकर्षण का केंद्र बना रहा। मोरी का वीर दुर्गेश लाल ने भी दम दिखा कांग्रेस से अपनी प्रबल दावेदारी जता दी है।



सभी के समर्थकों ने अपने अपने नेताओ को कंधे में बिठा कर कांग्रेस के तीनों चेहरों की जबरदस्त दस्तक के संकेत इस रैली के माध्यम से दी है। जनपद उत्तरकाशी में तीनों चेहरे आज चर्चा का विषय बने रहे।






No comments:

Post a Comment