कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने लिया एकजुट होने का संकल्प
अरण्यरोदन टाइम्स(ब्यूरो)
उत्तरकाशी।।शहर कंग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा की। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होने का संकल्प लिया।
शनिवार को बाबाकाली कमली धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ पूर्व विधायक विजपाल सजवाण व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल सभासद महाबीर चौहान ने संयुक्त रूप् से किया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए शहर क्षेत्र के हर बूथ पर मजबूती से काम करने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने वर्तमान सरकार पर उत्तरकाशी शहर की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षो से शहर का विकास ठप पड़ा हुआ है। कहा कि महंगाई बेराजगारी के अलावा जहां एक ओर मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप् भी जोषियाड़ा डबल लेन पुल, अब अड्डा पार्किंग निर्माण आज तक नहीं हुआ। इसके साथ ही तिलोथ पुल पिछले पांच सालों से निर्माणाधीन है, लेकिन काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। कहा कि कांग्रेस सरकार में शहर क्षेत्र के ऐतिहासिक विकास कार्य हुये है। जिन्हें आज भी क्षेत्र के लोग याद करते है। इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गौड़, पूर्व शहर अध्यक्ष विजय सेमवाल, पूर्व महिला आयोग की उपाध्यक्षा प्रभावती गौड़, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना नौटियाल सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment