भालू के हमले से एक दर्जन घायल के बाद हरकत में आया वन विभाग
अरण्यरोदन टाइम्स(सूर्यप्रकाश नौटियाल)
उत्तरकाशी।। जनपद में लगातार भालू के हमले होने के बाद आखरीकार वन विभाग हरकत में आ गया। जहां वन विभाग अब क्षेत्र में भालू को पकड़ने के लिए पिंजरें की बात कर रहा है। वहीं क्षेत्र के लोगों में अब भी वन विभाग के प्रति आक्रोश जगा हुआ है।
बता दें कि बाडाहाट, टकनौर, मुखेम व डुंडा रेंज में इन दिनों लगातार भालू के हमले की घटनाएं आ रही है। जहां टकनौर रेंज के नटीण गांव में कुंदन सिंह, गौरसाली गांव की राजी देवी, सालंग गांव की बबीता देवी, लाटा गांव की भारती और जबर देवी के साथ ही बाडाहाट रेंज के डासड़ा गांव के महावीर सिंह, बचन सिंह व मुखेम रेंज के सटियालीधार की अंजली देवी तथा डुंडा रेंज के औल्य गांव के प्रदीप भट्ट सहित एक दर्जन लोगों को भालू ने अभी तक घायल कर दिया है। इन मेसे अधिकांष लोगों को देहरादून रैफर किया गया है। इन घटनाओं के लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोष है। जिनका इलाज चल रहा है। वहीं बाडाहाट रेंज के रेंजधिकारी पुंडीर ने बताया कि बीते दिनों में भालू के हमले की घटनाएं आ रही है। जिसके लिए उच्चधिकारियों नेे गांव में गश्त व पिंजरें लगाने के आदेश दिये है। शीघ्र ही घटनास्थल पर पिंजरें लगाकर भालू को पकडा जयेगा।
No comments:
Post a Comment