भाजपा के दो युवा नेताओ ने जनसंपर्क अभियान किया तेज - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

November 3, 2021

भाजपा के दो युवा नेताओ ने जनसंपर्क अभियान किया तेज

भाजपा के दो युवा नेताओ ने जनसंपर्क अभियान किया तेज



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। गंगोत्री विधानसभा में भाजपा के दो युवा नेताओ ने जनसंर्पक अभियान को तेज कर दिया है। जंहा जिला पंचायत सदस्य चंदन पंवार ने टैक्सी यूनियन से जुड़े लोगों से मुलाकात कर 2022 के लिए सहयोग मांगा। इसके साथ उन्होंने भटवाड़ी क्षेत्र के भ्रमण पर ग्रामीणो से मुलाकात कर 2022 पर चर्चा की ।



वंही भाजपा नेता पवन नौटियाल ने जनपद उत्तरकाशी के नगर में भ्रमण के दौरान नगर उत्तरकाशी के व्यपारियों भाइयों  को धनतेरस व दीपावली बधाई देते  शुभकामनाएं दी और आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के  लिए सभी का आशीर्वाद मांगा इस मौके पर प्रताप सिंह राणा जिला मंत्री भाजपा दीपक नौटियाल क्षेत्र पंचायत सदस्य भटियारा,हेमंती पैन्यूली  पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री गणेश नौटियाल, सोहनलाल ग्राम प्रधान भवन, खुशपाल सिंह परमार, शंभू प्रसाद, सुंदर प्रसाद,राजेंद्र पवार मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment