वीडियो देखें-परिवहन विभाग की नई पहल,गांव में जाकर बनाये ग्रामीणो के ड्राइविंग लाइसेंस
अरण्यरोदन टाइम्स (बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।।परिवहन विभाग उत्तरकाशी की ओर से एक नई पहल की शुरुआत की गई है। जिसके तहत अब गांव में जाकर लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा रहे हैं। आज परिवहन विभाग के अधिकारियों ने डुंडा ब्लाक के अस्थल गांव में जाकर लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाए। साथ ही जिन लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बने हैं उनको भी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सहायक सम्भागीय अधिकारी जितेंद्र चंद ने ग्रामीणों को दीपावली की मिठाई वितरित की और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभाग की गाइड लाइन का अनुपालन करने की भी अपील की।
परिवहन विभाग के एआरटीओ जितेंद्र चंद ने बताया कि अस्तल गांव में लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए प्रेरित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 13 ड्राविंग लाइसेंस फॉर्म भरवा कर लोगों को ड्राइविंग से जुड़े नियमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही लोगों को बताया कि कैसे वह परिवहन विभाग के साथ मिलकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
देखे वीडियो-
No comments:
Post a Comment