देखे वीडियो-काश्तकार दिगम्बर सिंह रावत की मेहनत लायी रंग,अपने संसाधनों से कीवी की बागवानी कर कीवी के फलों का किया उत्पादन
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
भटवाड़ी।।उत्तरकाशी के सीमांत विकासखंड भटवाड़ी के ग्राम रैथल के निवासी दिगंबर सिंह रावत ने अपनी मेहनत से कीवी फल का उत्पादन किया है। काश्तकार दिगंबर सिंह रावत कीवी के पेड़ों से फल उत्पादन होने पर काफी खुश हैं। कीवी के पेड़ों से कीवी के फल तोड़ने से पहले काश्तकार दिगंबर सिंह रावत ने विधिवत पूजा अर्चना की है। वही साथ ही स्थानीय लोग भी काश्तकार दिगंबर सिंह रावत की इस मेहनत से काफी खुश हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिगंबर सिंह रावत काफी मेहनती काश्तकार जिन्होंने बिना सरकारी मदद के कीवी के फलों का उत्पादन किया है। उन्होंने उद्यान विभाग पर भी सवाल खड़े किए है। नटीन गाँव प्रधान महेंद्र पोखरियाल ने इस मौके पर क्षेत्रवासियों को संदेश देते हुए कहा है कि आने वाले समय में अन्य ग्रामीण काश्तकार भी कीवी का उत्पादन कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकते है। वहीं सरकार को दिगंबर सिंह रावत की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
दिगंबर सिंह रावत ने बताया हैं कि उन्होंने मसूरी से एक कीवी का फल लाया और इसके बीज निकालकर 50 पौध तैयार की है। फिलहाल कीवी के 5 पेड़ों से लगभग 500 कीवी के फलों का उत्पादन हुआ है। और अभी अन्य पौधों को लगाने की तैयारी कर रहे है जिनसे आगे कीवी के फलों का अच्छा उत्पादन होगा। दिगंबर सिंह रावत कहते हैं कि मैंने 50 कीवी की पौध को तैयार किया है अगर उद्यान विभाग और सरकार मेरी मदद करें तो मैं इस क्षेत्र और अधिक मेहनत करके भारी मात्रा में कीवी का उत्पादन कर सकता हूं। कीवी के उत्पादन से मेरे साथ कई अन्य ग्रमीण युवाओं को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र में कीवी के फल उत्पादन को बढ़ावा भी मिलेगा सिर्फ दिगंबर सिंह रावत को अब इंतजार है सरकार की मदद का। वही ऊंचाई वाले क्षेत्र का रैथल गांव इस समय राजमा और आलू की फसलों के लिए जाना जाता है।यदि काश्तकार दिगम्बर रावत को सरकार मदद करें , तो आने वाले समय में यह क्षेत्र कीवी के उत्पादन के लिए भी जाना जाएगा।
No comments:
Post a Comment