देखे वीडियो-गोमुख पूर्व आईएएस ऑफिसर का स्वास्थ्य हुआ खराब,एसडीआरएफ ने पहुँचाया अस्पताल - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

October 14, 2021

देखे वीडियो-गोमुख पूर्व आईएएस ऑफिसर का स्वास्थ्य हुआ खराब,एसडीआरएफ ने पहुँचाया अस्पताल

देखे वीडियो-गोमुख पूर्व आईएएस ऑफिसर का स्वास्थ्य हुआ खराब,एसडीआरएफ ने पहुँचाया अस्पताल



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

गंगोत्री।। गोमुख ट्रैक पर निकले हरियाणा के पूर्व आईएएस अधिकारी का स्वास्थ्य अचानक खराब होने के चलते एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया है।  गंगोत्री से hc भरत रावत द्वारा बताया गया कि चीड़वासा में जिस व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब था वे हरियाणा सरकार में पूर्व गृह सचिव/ आईएएस ऑफिसर  सचिव राजेश जोगपाल है जिनको सर्वाइकल प्रॉब्लम एवं ऑक्सीजन कमी की शिकायत थी।  सूचना मिलते ही  एसडीआरएफ टीम द्वारा गंगोत्री लाया गया एवं अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जिनकी हालत चिकित्सकों द्वारा अभी स्थिर बताई गई है। 

देखे वीडियो-



No comments:

Post a Comment