विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से रन फॉर आर्मी क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
अरण्यरोदन टाइम्स (बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।।विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से सैनिक दीपावली मेले के आयोजन पर पूर्व उत्तरकाशी शहर के बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए रन फॉर आर्मी क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन आज किया गया। जिसमें सीमन्त जनपद के स्थानीय महिला व पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस आयोजन के दौरान अंडर-14 बालिका वर्ग 5 किमी की दौड़ में रोशनी कलूड़ा व बालक वर्ग में नितिन कलूड़ा अव्वल रहे। जबकि अंडर-50 वरिष्ठ नागरिक महिला दौड़ में डॉक्टर जया पटेल व पुरुष वर्ग में सूबेदार मेजर महावीर सिंह राणा सबसे आगे रहे। पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ के अंडर 16 बालक वर्ग में सौरभ चौहान व दिरिया पाल प्रथम व द्वितीय रहे। अंडर-30 में महिला वर्ग में अंजली व दीपिका व पुरुष वर्ग में संदीप गुसाईं व मुकेश सिंह, अंडर-40 में महिला वर्ग में गीता देवी, अमिता नेगी, मधु बहुगुणा और पुरुष वर्ग में रमेश सिंह व सौरव थपलियाल, चंद्रमोहन क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे। 5 किमी क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट गेट से शुरू हुई और उजेली, लक्षेश्वर, तेखला पुल से होकर आजाद मैदान में समाप्त हुई। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व एसपी मणिकांत मिश्रा ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर समिति के संरक्षक मेजर आरएस जमनाल, अध्यक्ष सूबेदार मेजर बिरेंदर सिंह नेगी, सूबेदार मेजर जयानंद जोशी, मेला अध्यक्ष मदन मोहन, विशाल मणि, खुशहाल सिंह, मेजर शूरवीर सिंह, सुंदर पश्चिमी, शंभू सिंह, रविंद्र भंडारी, देवेंद्र सिंह, बलवीर नेगी गोपेश्वर भट्ट, गौरव थापा आदि पूर्व सैनिक पदाधिकारी मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष बिरेंदर सिंह नेगी ने बताया कि क्रॉस कंट्री दौड़ में अव्वल आए सभी प्रतिभागियों को सैनिक दीपावली मेले के समापन अवसर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। कहा कि सैनिक मेले के लिए लक्की ड्रॉ के टिकट का आवंटन रामलीला मैदान में भी किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment