देखे वीडियो-पुरोला में एक घर मे फटा गैस सिलेंडर घर जलकर हुआ खाक।
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
पुरोला।।तहसील पुरोला अंतर्गत पुरोला बाजार में एक घर पर एलपीजी सिलेंडर फटने के कारण घर में आग लगने की सूचना है । आप तस्वीरों में देख सकते किस तरह इस घटना से घर जलकर खाक हो गया है। राजस्व टीम पुरोला व फायर टीम द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। उक्त घटना में किसी भी प्रकार की जन/ पशु हानि नहीं हुई है।
देखे वीडियो-
No comments:
Post a Comment