जिला पंचायत सदस्य चंदन पंवार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्नोत्सव का किया शुभारंभ - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

October 11, 2021

जिला पंचायत सदस्य चंदन पंवार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्नोत्सव का किया शुभारंभ

 जिला पंचायत सदस्य चंदन पंवार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्नोत्सव का किया शुभारंभ



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। सीमान्त जनपद उत्तरकाशी के जोशियाड़ा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्नोत्सव का शुभारंभ किया। इसका योजना का शुभारंभ पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य चंदन पंवार ने किया। इस योजना के तहत 5 किलो गेहूं एवं चावल प्रति माह प्रति व्यक्ति गरीब परिवारों को वितरित किया जाएगा। इस मौके पर कई गरीब परिवारों को राशन भी बांटी गई।

 जिला पंचायत सदस्य चंदन पंवार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना काल मे गरीब परिवारों के सामने अन्न की कोई कमी नही आने दी। वंही प्रदेश की धामी सरकार भी इस योजना को आगे बढ़ा रही है। आपदा की घड़ी में सरकार की इस योजना से गरीब परिवारों को बड़ी राहत दी है।इस मौके पर खाद्य पूर्ति अधिकारी अंजना , उपनिरीक्षक जोशियाड़ा,राशन विक्रेता कृष्णा गुसाईं  एवं तमाम लाभार्थी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment